जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दिए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान यथाशीघ्र करने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस०के०पटेल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी तथा जनपद की निजी क्षेत्र की चीनी मिल गांगनौली, गागलहेडी, टोडरपुर एवं बिडवी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी  सुशील कुमार द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति से अवगत कराया गया। बजाज ग्रुप की चीनी मिल गांगनौली पर सबसे अधिक 141.79 करोड़, चीनी मिल गागलहेडी चीनी मिल पर 16.11 करोड़, टोडरपुर चीनी मिल पर 33.75 करोड़, बिडवी चीनी मिल पर 03.48 करोड़ रुपये का किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान हेतु बकाया है। 

अपर जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल गांगनौली एवं टोडरपुर के प्रतिनिधियों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना के अनुसार भुगतान न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के निर्देश दिये गये। साथ ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना के अनुसार भुगतान न करने पर चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही कराने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिये गये। अन्य चीनी मिल बिडवी एवं गागलहेडी को भी कार्ययोजना के अनुसार बकाया भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी  द्वारा सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को कार्ययोजना के अनुसार नियमानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने पर चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा चीनी मिलों का गन्ना अन्य चीनी मिलों को व्यवर्तित कराने की कड़ी चेतावनी दी गई। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, सहारनपुर  सुशील कुमार सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post