अंजनी कुमार जजोडिया, बरपेटा रोड़ (असम)। गुवाहाटी स्थित होटल विश्वरत्ना में जेसीआई दिसपुर कैपिटल द्वारा भव्य रूप से आयोजित मिडकॉन 2025 – अर्धोत्सव के अवसर पर, जेसीआई बरपेटा रोड ने अपनी समाजसेवी प्रतिबद्धता व उत्कृष्ट कार्यशैली के बल पर पुरस्कारों की झड़ी लगा दी। ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट रीजन A जेसी कोमल जैन द्वारा शाखा को जेसीआई एलुमनी क्लब में नए सदस्यों को जोड़ने के अभिनव प्रयास, राष्ट्रीय शुल्क समय पर प्रेषित करने, सफल “दान प्रोजेक्ट”, 'फेमी सर्च' पहल के अंतर्गत 12 नई महिला सदस्यों की भर्ती, रीजन की सर्वश्रेष्ठ शाखा श्रेणी में रनर-अप जैसी उपलब्धियों सहित अनेक अन्य सम्मानों से सम्मानित किया गया। साथ ही जेसी राधिका मोर को “रीजन A की स्टार प्रेसिडेंट”, जेसी आयुषी केडिया को “मोस्ट प्रॉमिसिंग सेक्रेटरी”, तथा जेसी गुंजन शर्मा को “ग्रोथ अम्बेसडर” घोषित किया गया—और भी कई पुरस्कारों ने हमारी उपलब्धियों की सूची को गौरवपूर्ण बना दिया।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों के बीच एक लकी ड्रा कूपन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें जेसी दिव्या साराफ ने अपने कूपन पर दो सांत्वना पुरस्कार जीता। इन तमाम सफलताओं के मूल में हमारी टीम का अथक परिश्रम और सामूहिक समर्पण है; प्रत्येक सदस्य की प्रतिबद्धता ने इन गौरवपूर्ण क्षणों को संभव बनाया। मिडकॉन में काफी सदस्यों ने बरपेटा रोड शाखा की गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेसिडेंट जेसी राधिका मोर ने सभी सदस्यों की ओर से ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी कोमल जैन का इन बहुमूल्य सम्मानों के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा होस्ट टीम जेसीआई दिसपुर कैपिटल्स का शानदार आयोजन और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। जेसीआई बरपेटा रोड परिवार भविष्य में भी इसी जुनून, टीम भावना और सेवा के संकल्प के साथ समाजहित में कार्य करता रहेगा।