गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की एक बैठक मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंच कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में कांवड़ यात्रा मेले में दूर दराज से आने वाले देवबंद से गुजर रहे कांवड़ियों की देख-रेख करते हुए उनकी सेवा एवं स्वागत का निर्णय लिया गया। इस दौरान मंच कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंच अध्यक्ष चौ ओमपाल सिंह ने कहा कि मंच कार्यकर्ता साई धाम से लेकर शिव मंदिर मानकी तक कांवड़ियों की देखरेख करेंगे। कांवडियों को रास्ते में किसी भी तरह की कोई असुविधा व कष्ट न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में जन कल्याण मंच की सदस्यता में तेजी लाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता रहतू लाल त्यागी ने की एवं संचालन अंग्रेश पवार ने किया। बैठक में चौधरी ओमपाल सिंह, राकेश, शिवकुमार कश्यप, श्रीमती सारिका, श्रीमती रेखा, सोनू पवार, खेमकरण, विजय बजाज, सुखबीर, कल्याण सिंह, रामकुमार, आशु वर्मा आदि मौजूद रहे।