शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस एवं प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ भूराहेडी चैक पोस्ट (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बॉर्डर) सहित कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों द्वारा कांवड मार्ग पर सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं जैसे बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, रिफलेक्टर, दिशा हेतु लगाये गये फ्लैक्स बोर्ड आदि का निरीक्षण किया गया।
कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एवं उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी-बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अधिकारी द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओं से वार्ता कर कुशल क्षेम पूछी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी सदर देववृत वाजपेई सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।