हरियाली तीज के मद्देनजर हो रही साडी, लहंगा, सूट आदि की जमकर की खरीदारी

गौरव सिंघल, देवबंद। हरियाली तीज के पर्व को लेकर नगर में जहां नवविवाहित महिलाएं जबरदस्त उत्साहित है वहीं अन्य सभी महिलांए भी खुश नजर आ रही है। आज नगर के मेन बाजार और मीना बाजार में साडी, लहंगे और मेकअप के सामान की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड नजर आई। मेन बाजार स्थित पारस परिधान साडी की मशहूर दुकान समेत अन्य दुकानों से महिलाओं ने फैंसी साडी, लहंगा-चुनरी और डिजाइनर लेडिज सूट आदि की जमकर खरीदारी की। 

पारस परिधान साडी की दुकान के स्वामी अमित जैन और शशांक जैन ने वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल को बताया कि हरियाली तीज के प्रमुख त्यौहार के अवसर पर महिलाओं द्वारा उनकी दुकान से फैंसी साडी, लहंगा-चुनरी और डिजाइनर लेडिज सूट आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है। उधर देवबंद की नव विवाहित महिलांए हरियाली तीज के त्यौहार को लेकर बहुत उत्साहित है। महिलांए इस दिन सोलह श्रृंगार कर निर्जल उपवास रखकर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से कथा सुनकर उनका आर्शीवाद लेती है और अपने दांपत्य जीवन में खुशी, आनन्द और अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है तथा लोकगीतो को गाते हुए झूले का आनन्द भी लेती है। कुछ महिलाओं ने बताया  कि उन्होंने तीज के त्यौहार पर पारस परिधान साडी समेत अन्य दुकानों से साडी, लहंगा, सूट आदि की जमकर खरीदारी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post