जंगली जानवर ने पशुशाला में घुसकर 34 भेड़ों को मार डाला

गौरव सिंघल, चिलकाना। गांव फिरोजाबाद में  जंगली जानवर ने पशुशाला में घुसकर करीब 34 भेड़ों को मार डाला।  सभी भेड़ों के शव को पोस्टमार्टम के बाद दबवा दिए गए। गांव फिरोजाबाद निवासी सुभाष ने बताया कि वह भेड़ों का पालन करता है। रोजाना की तरह रात में भेड़ों को पशुशाला में बंद किया था। देर रात जब उसे भेड़ों की कोई आवाज सुनाई नहीं दी, तब किसी अनहोनी का आभास हुआ। पशुशाला में जाकर देखा तो सभी भेड़ें लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी थी, जिन्हें देखकर सुभाष ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। भेड़ों के शवों की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने यह हमला किया है।

घटना की सूचना पर  चिलकाना प्रभारी डॉ. आलोक कुमार शेरावत गांव पहुंचे तथा सभी भेड़ों का पोस्टमार्टम किया। पीड़ित सुभाष ने बताया कि भेड़ों की कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये थी। इन्हीं से उसके परिवार का पालन-पोषण होता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post