गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कांवड यात्रा 2025 को सफल, सुरक्षित, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई। इसको त्वरित ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों की निरंतर समीक्षा बैठक कर कार्य की प्रगति को जानते रहे। शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए मैनुअल मॉनीटरिंग के तहत दिन-प्रतिदिन कांवड मार्गों का निरीक्षण, शिविरों में व्यवस्थाओं का जांचा जाना, यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखना शामिल रहा। कांवड यात्रा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए दृढ संकल्प के साथ रणनीति बनाई गयी। बर्तन बैंक जिसमें 4500 बर्तनों को जोडते हुए सभी शिविरों में वितरित किया गया। इस कार्य को करने में समाजसेवियों, संभ्रांतजनों, शिविर संचालकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त आधुनिक आवश्यकताओं को देखते हुए तकनीकी विकास के तहत यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाया गया। इस तकनीकी विकास के अन्तर्गत आईसीसीसी में कम्प्यूटर के माध्यम से 10 विभागों की टीम लगाकर न केवल यातायात व्यवस्था को देखा गया बल्कि शिवभक्तों की समस्याओं के दृष्टिगत एक टोलफ्री नंबर जारी किया गया। एक व्यवस्थित कन्ट्रोल रूम बनाया गया। साथ ही साथ सुविधाओं की आवश्यकताओं के लिए विभागवार सरल भाषा में विभाग के उत्तरदायित्वों और संबंधित शिकायतों की समस्याओं का निदान क्यू आर कोड जारी कर किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कांवड यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी तथा इसके क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के लिए व्हाट्सएप गु्रप बनाए गये। जिस पर स्वयं उन्होने त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों की सुविधाओं का भी निरंतर ध्यान रखा। इसके लिए लगभग एक माह पूर्व से ही समस्त तैयारियां तथा चरणबद्ध तरीके से लागू होने वाली यातायात व्यवस्था का प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से किया। डीएम मनीष बंसल ने कांवड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर मण्डलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल सहित जनपद के संभ्रांत जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकार बंधुओं तथा आमजनों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कांवड के निर्धारित रूट के अतिरिक्त अन्य मार्गों की दूरी लगभग 185 किमी को ठीक किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 3588 पोल ढकवाए गये। 322 ट्रांसफार्मर को बैरिकेड किया गया। 144 विद्युत लाईन्स की गाड्रिंग कराई गयी तथा 409 विद्युत लाइन की सैगिंग की गयी। चिकित्सा विभाग द्वारा 53 चिकित्सक, 183 पैरामैडिकल स्टाफ, 21 चिकित्सा शिविर एवं 19 एम्बुलेंस लगाई गयी। जिला पंचायत द्वारा 28 किमी0 मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था एवं 03 किमी0 मार्ग पर बैरिकेटिंग कराई गयी। नगर निगम द्वारा 46 सफाई नायक एवं सुपरवाईजर, 188 सफाई कर्मी, 18 मोबाईल टायलेट, 12 पानी के टैंकर एवं 40 बोरिंग की व्यवस्था की गयी। अग्निशमन विभाग द्वारा 10 अग्निशमन गाडियों को लगाया गया। सिविल डिफेंस द्वारा 200 वॉलेन्टियरों की तैनाती की गयी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 250 प्रतिष्ठानों की जांच की। एआरटीओ द्वारा 20 बाईक एम्बुलेंस लगाई गयी। उन्होंने बताया कि एडीएमई द्वारा फिल्ड में 76 मैजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ ही कन्ट्रोल रूम में 12 अधिकारी एवं 45 कर्मचारी तैनात किए गये। पुलिस विभाग द्वारा 2652 पुलिस कर्मी, 600 होमगार्ड एवं 780 चौकीदारों को तैनात किया गया।