विद्युत निगम ने काटे 21 बकाएदारों के कनेक्शन

गौरव सिंघल, तल्हेडी बुजुर्ग। विद्युत निगम द्वारा बिजली बिलों की वसूली के लिए चलाए जा रहे  अभियान के तहत निगम की टीम ने पाहुपुर फीडर से जुड़े फरीदपुर गांव के 21 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में फरीदपुर पहुंची टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। संतोष कुमार ने बताया कि एक लाख से ऊपर के सात,  50 हजार से अधिक के नौ और 50 हजार से कम पांच बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम ने जेई  भगवान सहाय, आशीष, मोहित, समय सिंह शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post