गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत लाखनौर में स्कूटी सवार एक कांवडिये की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त चोटिल हो गए। पुलिस ने कांवडिए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों कांवडिये जल लेकर कुरुक्षेत्र अपने घर वापस जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र निवासी एकलव्य अपने दो दोस्तों जतिन व नकुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर जल लेने के लिए हरिद्वार गया था। वापस लौटते समय थाना नागल क्षेत्रांर्गत लाखनौर के पास पहुंचने पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और देखते-देखते डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एकलव्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त जतिन व नकुल चोटिल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एकलव्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं दो घायलों को सीएचसी, वहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।