गौरव सिंघल, छुटमलपुर। जनपद की फतेहपुर पुलिस ने मुजफ्फराबाद निवासी आसिफ को सबरीपुर के पास से 111 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी काफी समय से नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए यह धंधा करता है।