सांप के डसने से युवक की मौत

गौरव सिंघल, नागल। जनपद के थाना नागल क्षेत्र के गांव इसहाकपुर में सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संदीप कुमार (33) पुत्र पहल सिंह की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी ले गए और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।बताया जा रहा है कि संदीप आधी रात के वक्त अपने बिस्तर पर घर में सोया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसे सांप ने काट लिया।  आंख खुलने पर जब उसने सांप को देखा तो तत्काल लाठी लेकर उसे मार दिया। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन संदीप को लेकर सीएचसी नागल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर परिजन  उसे राजकीय मेडिकल ले गए। जहां संदीप ने दम तोड़ दिया। संदीप मजदूरी करता था। उसके दो और 6 साल के दो बेटे हैं। दो साल पहले उसके बड़े भाई प्रदीप की बुखार से मौत हो गई थी। जबकि पिता पहल सिंह की भी 10 साल पहले मौत हो चुकी है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post