दो अभियुक्त चाकू समेत गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु चोरी/लूट/डकैती आदि घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह थाना कोतवाली मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तगणों असद पुत्र महरबान निवासी पीर वाली गली नम्बर 04 कमेला कालोनी, अलीसान पुत्र शाहनवाज़ निवासी पीर वाली गली को मार्केट में सरकारी टयूबवेल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके पर अभियुक्तों के कब्ज़े से दो नाजायज़ चाकू बरामद हुए है। थाना मण्डी पुलिस ने दोनो अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post