दानवीर भामाशाह की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में प्रदेश भर में मनाया गया। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं पूंजी निवेश करने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को सम्मानित किया गया। एस0डी0 कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। संस्कृति निदेशालय द्वारा नामित कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक एवं देशभक्ति प्रस्तुति दी। 

लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सभी ने सजीव प्रसारण देखा। जिला प्रशासन, राज्य कर और संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर  राजीव गुम्बर, महानगर अध्यक्ष भाजपा शीतल विश्नोई उपस्थित रहे। सम्मानित किए जाने वाले व्यापारियों में जनपद में सबसे अधिक टैक्स देने वाले मै0 आराधना ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, मै स्वाति होंडा, मै0 मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रा0लि0, मै0 गोपाल दास एस फॉरवर्डिंग कंपनी, मै0 दीपक कम्युनिकेशन शामिल रहे। सभी ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं अवलोकन करते हुए उत्पादों की जानकारी ली तथा उद्यमियों के प्रयास और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की। राज्यकर विभाग, एमएसएमई, नगरीय एवं ग्राम्य विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग के उद्यमियों, व्यवसायियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा ओडीओपी के स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार करने के साथ विक्रय का कार्य भी किया गया। 
महापौर डॉ0 अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यापारियों को भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब-कुछ महाराणा प्रताप को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा समर्पित धन का उपयोग सरकार राष्ट्र हित में कर रही है। कोई भी समय रहा हो जब समाज और देश को जरूरत पड़ी व्यापारियों ने अपना योगदान दिया है। सभी व्यापारियों से कहा कि इसी समर्पण भाव से कार्य कर राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाएं। विधायक नगर  राजीव गुम्बर ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों को सम्मान देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य करें एवं व्यापारी तथा अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर जनपद एवं प्रदेश को प्रगति के पथ पर और अधिक तेजी से ले जाने का कार्य करें। 
उन्होंने भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन व्यापारियों के लिए गर्व का दिन है। कहा कि व्यापारियों से ही राष्ट्र की उन्नति होती है। कार्यक्रम में शीतल टंडन, दिनेश सेठी, अनूप खन्ना, ब्रित चावला, पंकज गुप्ता, मुकुंद मनोहर गोयल,  रमेश अरोड़ा, दीपांशु गोयल, रोहित घई सहित अन्य व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  संतोष बहादुर सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर ग्रेड-1  धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर आयुक्त राज्यकर ग्रेड-2 विजयानन्द पाण्डेय, उपायुक्त राज्य कर अवधेश प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post