मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने सिलचर के द्वितीय लिंक रोड के लेन नंबर 11 पर नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। रविवार की सुबह विधायक ने 'मुख्यमंत्री पक्की पथ निर्माण' परियोजना के तहत 29 लाख रुपये की लागत से लगभग 381 मीटर सीसी ब्लॉक सहित दो गार्डवाल के साथ सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के साढ़े चार साल के शासन के दौरान सिलचर शहर के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से काम किया गया है। इसका एकमात्र उद्देश्य सिलचर में जलभराव वाली सड़कों से निजात पाना है। इन साढ़े चार वर्षों में सिलचर नगरपालिका के अंतर्गत छह सौ से अधिक नए नाले के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिससे भविष्य में सिलचर शहर को जमा पानी से मुक्ति मिल सकेगी। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऐसा नहीं किया गया।
उन्हें उम्मीद है कि अगले मार्च तक लिंक रोड और सोनाई रोड पर जमा पानी की लगभग 80 प्रतिशत समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक दीपायन चक्रवर्ती के अथक प्रयासों से 29 लाख रुपये की लागत से लेन नंबर 11 पर किए गए उच्च गुणवत्ता वाले कार्य के लिए सिद्धार्थ देब रॉय ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में उन्हें सिलचर के विधायक के रूप में देखने की इच्छा जताई। इस अवसर पर सिलचर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ साहब उद्दीन मजूमदार, एसओ अजय पाल, भाजपा न्यू सिलचर मंडल के अध्यक्ष दुलाल दास, सड़क प्रभारी ठेकेदार विनायक गोस्वामी और लेन विकास समिति के सचिव निखिल दास, कोषाध्यक्ष बिप्लब दास, उपाध्यक्ष प्रभास पाल और नारायण पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।