मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जन शिक्षा संस्थान (JSS) सिलचर के तत्वावधान में मई दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन वेव कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, मालूग्राम, सिलचर में किया गया। इस कार्यक्रम में मई दिवस के महत्व और कौशल विकास की आवश्यकता को केंद्र में रखकर चर्चा की गई तथा प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में JSS सिलचर के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री मुनार्क घोष ने एक मुक्त चर्चा के माध्यम से मई दिवस के ऐतिहासिक महत्व और एक व्यक्ति के जीवन में कौशल विकास के प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कार्यक्षेत्र में प्रशिक्षण की भूमिका पर बल दिया और प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर 2024–25 शैक्षणिक सत्र के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुल 29 प्रशिक्षु उपस्थित थे। श्रमिकों की गरिमा और कौशल विकास का सामूहिक उत्सव इस दिन को सार्थक बना गया।