मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शुक्रवार की नमाज के बाद मुसलमानों ने कश्मीर के पहलगांव में हुए क्रूर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। शुक्रवार को सोनाई केंद्र के बांशकंडी तृतीय स्थित बैतुल अमन जामा मस्जिद के सामने हाथों में तख्तियां लेकर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कई मांगें कीं। उन्होंने मांग की कि मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाए। आतंकवाद विरोधी नीति को और सख्त बनाया जाए।इस दिन युवाओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था, "पाकिस्तानी आतंकवाद मुर्दाबाद, निर्दोष लोगों की हत्या बंद करो, आतंकवाद खत्म करो, आतंकी हमले बंद करो, आदि।"
बासकांडी के मुसलमानों ने पहलगांव आतंकी हमले के विरोध मे मोन जुलुस निकाला
byHavlesh Kumar Patel
-
0