मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार हेलाकांडी एवं श्रीभूमि जिलों मे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने विजय संकल्प सभा मे हिस्सा लेने तथा लोगों को संबोधित करते हुए शिलचर मे जिला मुख्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पंचायत चुनाव की तीनों जिलों की अंदरूनी जानकारी देते हुए सपष्ट दावा किया कि असम के पंचायत चुनाव मे तीनों जिलों मे भाजपा एडीए शत प्रतिशत जीत हासिल करेगी। पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा एवं एनडीए सरकार ही बनेगी।
वक्फ बोर्ड कानून पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैंसर रोग से ग्रसित है और वो लोगों को भड़का रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सब जगह साफ हो रही है। बराकवैली विकास परिषद पर उन्होंने कहा कि यहाँ सचिवालय बनने से शिलचर राजधानी बन जायेगा। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों एवं नजदीकी राज्यों का काम यही होगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद डा राजदीप राय मंत्री कौशिक राय अध्यक्ष रुपम शाहा एवं कणाद पुरकायस्थ भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों मे अनेक उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं, इसलिए शत-प्रतिशत गारंटी है कि दो मई को कछार श्रीभूमि एवं हेलाकांडी की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं असम के मुख्यमंत्री डा. हिम्मत विश्व शर्मा के जनहित के कामों के बदले एजीपी बिजेपी गठबंधन को विजयी बनायेगी।