हनुमान सिंह भुतोरिया की पुण्यतिथि पर श्याम भंडारा आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हनुमान सिंह भुतोरिया की दसवीं पुण्यतिथि पर तारादेवी ने श्याम भंडारा लगाया। पुत्र एवं पुत्रवधु लक्ष्मी ( बिंदु ) राजीव ने गौपूजन करने के बाद भंडारा शुरू किया। नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल मदन सिंघल नवीन जैन उमा राठी गोरधन डागा मानिक पटवा जितेंद्र राठी सांवरमल काबरा राम गोपाल बजाज पूर्ण रविदास बिजित नाथ रिपुम चौधरी स्नेहा सिंघल सुशांत सिन्हा मदन लाल वैद लक्ष्मी नारायण शर्मा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। गिरजा शंकर अग्रवाल ने भुतोरिया परिवार का आभार व्यक्त किया। बिंदु राजीव भुतोरिया ने नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल का करबद्ध आभार व्यक्त किया। बता दें कि पुर्णिमा  अमावस्या को भंडारा आयोजित किया जाता है। एकादशी को कीर्तन किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post