श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में टैक-फैस्ट कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘टैक-स्टॉर्म-24’’ नामक टैक-फैस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न डिग्री कॉलेजेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्यतः ग्राफिकस एरा देहरादून, रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मदरहुड विश्वविद्यालय, बाीआईटी मेरठ, एसडी डिग्री, एसडी इंजीनियरिंग, एसडी मैनेजमैंट मुजफ्फरनगर, छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर कॉलेजेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।

टैकस्टॉर्म-24 के अन्तर्गत पांच मुख्य कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया, जिसमें लैन गेमिंग, रोबोट रेस, कोडिंग बज़, ड्रॉन वॉर, 2डी-3डी एनीमेशन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डॉ0 मनीष सिंघल विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान एसडी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर एवं मनोज शर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता भौतिकी विभाग एसडी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। टैकस्टॉर्म-24 कार्यक्रम के अंतर्गत लैन गेमिंग में लगभग 368 छात्रों ने डीजीएमआई तथा फ्री फायर कम्प्यूटर आधारित गेम के माध्यम से अपने कौशल को प्रदर्शित किया तथा इस कार्यक्रम में टीम गेम फ्री फायर में प्रथम पुरस्कार आदित्य, वंश, उपरान्त तथा विनीत तथा द्वितीय पुरस्कार विकास, राजू, आशुतोष तथा विनय तथा तृतीय पुरस्कार गुरचरण, रिषभ, गुरुवचन व दिनेश ने प्राप्त किया। टीम गेम बीजीएमआई में टॉपजी ने प्रथम पुरस्कार मौ0 सलीम, जुनैद, आमिल, समीर तथा द्वितीय पुरस्कार टीएस आफीशियल टीम में पीयूष, मयंक रस्तौगी, रोबिन सिंह, विशाल सैनी, तृतीय पुरस्कार टीम डार्क लीगेसी  में वैभव धीमान दक्ष ओम रुद्राक्ष धीमान व वंश ने प्राप्त किया।

कोडिंग बज में लगभग 61 छात्रों ने कम्प्यूटर आधारित कोडिंग कॉन्टेस्ट में अपने कौशल को प्रदर्शित किया जिसमें प्रथम पुरस्कार मौ0 जैद द्वितीय पुरस्कार पीयूष तथा तृतीय पुरस्कार उत्तम कुमार ने प्राप्त किया।
रोबोट रेस में लगभग 74 छात्रों ने प्रतिभाग किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार  मौ0 चांद, द्वितीय पुरस्कार अचिन, प्रिंस तथा तृतीय पुरस्कार प्रियांक व इशिका ने प्राप्त किया। 2-डी, 3-डी एनीमेशन में 86 छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा इस कार्यक्रम में टीम द वाइब्रेंट सीन के सदस्यों तनु पवांर, वंश कुमार गर्ग, सुहाना ने प्रथम पुरस्कार तथा टीम थ्री एनीमेटर्स में हर्ष अनमोल, देव ने द्वितीय पुरस्कार तथा टीम हाइजनबर्ग में आयुषमान व दिव्यांशु ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया
टैकस्टॉम-24 कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं जिला उद्योग अधिकारी जैसमीन द्वारा सभी कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह्, नकद पुरस्कार एवं विभिन्न गुडीज प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की गई व भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन कर छात्रों के कौशल को उभारने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर मिस जैसमीन ने छात्रों की कार्यक्षमता को सराहते हुए कहा कि जिले के छात्र हर प्रकार से कार्यकुशल हैं तथा निश्चित ही आगे चलकर जिले का नाम रौशन करेंगे। संस्थान के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का कार्यक्रम में समय देने के लिये धन्यवाद किया। कार्यक्रम के समापन पर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर इं0 रुचि राय, इं0 शुभि वर्मा, इं0 अंकुर कौशिक, इं0 व्योम शर्मा, इं0 शिखा राठी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 
Comments