सहारनपुर मेडिकल कालेज को सुपर स्पेशिलिटी सुविधाएं देने का मुद्दा सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में उठाया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद ने आज बताया कि सहारनपुर राजकीय मेडिकल कालेज को बने 10 साल हो गए हैं लेकिन वहां सुपर स्पेशिलिटी विभाग और सुविधाएं नहीं हैं और ना ही उस स्तर के चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। इसके अभाव में गंभीर रोगियों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने लोकसभा में यह सवाल भी उठाया कि मेडिकल कालेज के भवन को अभी स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित नहीं किया गया है। इस संबंध में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार राठी का कहना है कि 511 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कालेज का भवन 95 प्रतिशत स्थानांतरित हो गया है। बाकी 5 फीसद की प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम ने इस भवन को तैयार किया था। जिनका 494 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है और 17 करोड़ रूपए की राशि भुगतान की प्रक्रिया में है।

सहारनपुर मेडिकल कालेज में अति विशिष्ट चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए वहां डाक्टर और मेडिसिन (डीएम) और सर्जरी विशेषज्ञों (एमसीएच) की नियुक्ति किया जाना आवश्यक है। डा. राठी का कहना है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत भवन और उपकरणों की सुविधा प्रदान करती है। ऐसे कई केंद्र, केंद्र सरकार द्वारा देश में बनाए गए हैं। उनका संचालन और चिकित्सकों की नियुक्ति राज्य सरकार करती है। अगर इस तरह की सुविधा भी सहारनपुर को मिल जाए तो इससे यहां के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

इमरान मसूद ने अंबाला रोड़ के पीएनटी से लेकर रिमाउंट डिपू तक फ्लाई ओवर बनाने का मामला भी उठाया। इमरान मसूद का कहना है कि सहारनपुर नगर में अक्सर जाम लगा रहता है। इमरान मसूद ने इस संबंध में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात की। इसके लिए राज्य सरकार से केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाना अनिवार्य है। इमरान मसूद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने पहले भाषण में मोबलिंचिंग भीड़ द्वारा हत्या किया जाना को भी उठाया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती के दो चचेरे भाइयों और शामली के एक युवक की छत्तीसगढ़ में भीड़ हिंसा में मौत हो गई थी।

Comments