शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में अधिकारियो के साथ परिचय बैठक कर विभागो द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा की गई, जिसमे सांसद चन्दन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका चेयरमैन मिनाक्षी स्वरुप एवं जन प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबेनेट मंत्री अनिल कुमार जी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की विभागवार समीक्षा की गई, जिसमें समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सस्क्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, यूपीनेडा आदि विभागो द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने कहा कि सभी विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियो तक पहुचाया जाये एवं योजनाओ का प्रचार-प्रसार भी कराया जाये, जिससे अन्तिम छोर पर खडे आम-जन को जानकारी प्राप्त हो, उसको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय योजनाओ में प्रगति लाये। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति पेंसन योजना या अन्य किसी योजना से वंचित है, उनको चिन्हित करे, ताकि उन व्यक्तियो को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर आई शिकायतो का अधिकारी ससमय निस्तारण करे, ताकि आम-जन को अनावश्यक रुप से छोटे-छोटे कार्य के लिये
चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।