गौरव सिंघल, सहारनपुर। सर्किट हाउस के पास शहीद स्मारक निशांत शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प मालाए एवं दीप प्रज्वलित कर शहीद निशांत शर्मा का 36 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों एवं इष्ट मित्रों द्वारा एक छबील का आयोजन कर मार्ग से गुजरने वाले लोगों को मीठा पेयजल पिलाकर शहीद की यादों को एक यादगार दिवस के रूप में भी समाहित किया गया।
शहीद निशांत शर्मा के जन्म दिवस को उनके माता-पिता, उनके भाई शुभम शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्राह्मण नेता अतुल पाराशर, राजेश शर्मा, युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक सिरसका, अरुण बक्शी, अंकित शर्मा, कुलदीप शर्मा दल्हेडी, सूर्य पंडित, समाजसेवी अरुण, मेडी शर्मा, ज्योति चौधरी, राज त्यागी और दुष्यंत शर्मा द्वारा भव्य बनाते हुए निशांत शर्मा अमर रहे के नारे भी लगाए गए। जब तक सूरज चांद रहेगा निशांत तेरा नाम रहेगा। उनका यह जन्मदिन इस बार उनके गांव लुन्ढी में मनाया जाना था, लेकिन वहां उनके नाम पर बन रहे द्वार का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाने के कारण इस कार्य को उनकी प्रतिमा पर ही किया गया। उनके माता-पिता और समाज के युवाओं ने कहा कि आने वाले समय में निशांत शर्मा के नाम पर रक्तदान शिविर एवं दूसरे चिकित्सा शिविर और गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए और कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है।