मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शहर में भारी बरसात के साथ माहेश्वरी सभा द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम भगवान् शिव को समर्पित महेश नवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को सुबह परापंरागत वेशभूषा में प्रभात फेरी निकालने के बाद श्री नृसिंह अखाड़ा शिव मंदिर प्रांगण में पंडित विजय शंकर पांडेय द्वारा रूद्राभिषेक कराया गया मुख्य यजमान अनिता ओम प्रकाश तापङिया सहित अनेक जोङों ने हिस्सा लिया।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ में बङी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। रात में अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें भी समाज के लोगों के साथ अनेक आमंत्रित भक्तों ने हिस्सा लिया। कल भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों एवं अन्य लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी सचिव ओम प्रकाश तापङिया माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी सचिव एडवोकेट सतीश काबरा राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राठी, माहेश्वरी सेवा टृस्ट के चैयरमेन परमेश्वर लाल काबरा मैनेजिंग टृस्टी किशन लाल राठी सहित संपूर्ण समाज ने मिलकर एक दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से किया तथा दूसरे दिन के लिए तैयारियां चल रही है।बता दें कि माहेश्वरी समाज सालभर धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है जो अन्य समाजों के लिए प्रेरणा है।
Tags
miscellaneous