प्रेक्षक राजेश मीणा ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के 09 मतदान केन्द्रों के 33 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया, सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये

शि.वा.ब्यूरो, खतौली लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष कराने के उददेश्य से आज सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा ने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 09 मतदान केन्द्रों के 33 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि हर हालत में निष्पक्षतापूर्ण मतदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्र संख्या 50 प्रा0वि0 हुसैनपुर बोपाडा के मतदेय स्थल 86,87,88, मतदान केन्द्र संख्या 52 सरशादी लाल इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल 91,92, मतदान केन्द्र संख्या 53 उच्च प्राथमिक विधालय नावला के मतदेय स्थल 93,94,95,96,97, मतदान केन्द्र संख्या 57 उच्च प्राथमिक विधालय भैंसी के मतदेय स्थल 104,104, मतदान केन्द्र संख्या 92 प्रा0 वि0 मढ़करीमपुर के मतदेय स्थल 162,163, मतदान केन्द्र संख्या 100 उच्च प्राथमिक विघालय टिटौडा के मतदेय स्थल 173,174, मतदान केन्द्र संख्या 155 पिकेट इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल 260,261,262,263,264, मतदान केन्द्र संख्या 159 उच्च प्राथमिक विधालय सटेडी के मतदेय स्थल 273,274,275,276,277,278,279, मतदान केन्द्र संख्या 162 श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल के मतदेय स्थल 285,286,287,288 एवं 289 का निरीक्षण किया गया। मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलोे पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होने व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। उन्हाने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान गडबडी करने वालों कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने मतदान केन्द्र व मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प आदि को देखा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सब सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए ताकि मतदाता को कोई दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग वोटर के लिए विशेष व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिये क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। उन्होने निर्देश दिये कि गर्मी का मौसम है मतदाता के लिए शेड की व्यवस्था कराई जाये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव, तहसीलदार श्रृद्वा गुप्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार, सम्बन्धित थानाध्यक्ष सहित सुपरवाईजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

Comments