वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन की घोषणा

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। माता वैष्णों देवी दर्शन करने के लिए यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। रेलवे ने वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन में आरक्षित सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेन सहारनपुर में दोनों तरफ से पांच मिनट रुकेगी। इन दिनों सहारनपुर से होकर पंजाब, पूर्वी जिलों व बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीट फुल चल रही है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 04085-86 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। 

स्पेशल ट्रेन वाराणसी से दोपहर दो बजे रवाना होकर सहारनपुर में अगले दिन सुबह 5:15 बजे पहुंचेगी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जाने का समय शाम 5:50 बजे रहेगा। वापसी में श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 29 मार्च को रात 9:30 बजे चलेगी, जो सहारनपुर में अगले दिन सुबह 7:50 बजे आएगी। यहां से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम होते हुए वाराणसी में रात 11:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर व एसी कोच हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दर्शन में लोगों को सुविधा हो, इसके लिए वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन अप व डाउन में दो चक्कर लगाएगी। ट्रेन में आरक्षण शुरू हो चुका है।

Comments