रालोद कोटे के राजपाल बालियान को योगी सरकार में जगह मिलना तय

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल में जल्द ही मंत्रियों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो सकती है। सूत्रों के  मुताबिक रालोद कोटे से एक विधायक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बुढ़ाना के विधायक राजपाल बालियान योगी सरकार में काबिना दर्जे के मंत्री बनाए जा सकते है।रालोद के कुल नौ विधायक हैं। राजपाल बालियान रालोद विधान मंडल दल के नेता हैं। वह रालोद के वरिष्ठ विधायक भी हैं। 

राजपाल बालियान को भारतीय किसान यूनियन के नेताओं नरेश टिकैत और राकेश टिकैत का भी बहुत करीबी माना जाता है। अभी तक योगी मंत्रिमंडल में सहारनपुर मंडल के जो तीन मंत्री शामिल हैं उनमें जसवंत सैनी और बृजेश रावत सहारनपुर एवं कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं। तीनों ही राज्यमंत्री हैं। राजपाल बालियान जाट बिरादरी से हैं। इनके मंत्री बनने से भाजपा-रालोद गठबंधन को लोकसभा चुनाव में भारी लाभ मिल सकता है। बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल के होने वाले  विस्तार में राजपाल बालियान को मंत्री बनाया जाना करीब-करीब तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पार्टी की ओर से इन्हीं का नाम प्रस्तावित किया है।

Comments