हल्द्वानी विवाद के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए विवाद के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान आला अधिकारियों ने दारुल उलूम व आसपास के क्षेत्र में गश्त किया, हालांकि नगर में सामान्य रूप से जुमे की नमाज अदा की गई और लोगों ने नमाज़ के बाद अल्लाह से दुआएं की। 

उत्तराखंड के हल्द्वानी की घटना के बाद शुक्रवार को प्रशासन सतर्क रहा और जुमे की नमाज को लेकर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक कुमार सिसोदिया और कोतवाली इंचार्ज संजय कुमार व पुलिस बल के साथ दारुल उलूम क्षेत्र, जामा मस्जिद, दारुल उलूम चौक, मस्जिद रशीद, पुलिस चौकी खानकाह सहित अन्य क्षेत्रों और शहर की बड़ी मस्जिदों के आसपास गश्त किया और लोगों से भाईचारे का आह्वान किया।

नगर की बड़ी मस्जिदों और मुख्य चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। हालांकि नगर में सामान्य रूप से जुमे की नमाज अदा की गई और नमाज अदा करके लोगों ने अल्लाह से दुआ की और अपने घरों को लौट गए, जिसके बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। इस दौरान खुफिया विभाग के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर रहे। शांति समिति के अध्यक्ष अंसार मसूदी, चौधरी ओमपाल सिंह, नजम उस्मानी, अंजर उस्मानी, मौलाना शहजाद कासमी, जुनैद सिद्दीकी कफील अहमद आदि भी मुख्य रूप से मौके पर मोजूद रहे।

Comments