दून हिल्स एकेडमी में फेयरवेल पार्टी आयोजित, 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून हिल्स एकेडमी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने कैटवाक के साथ ही टैलेंट शो में भाग लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य कर समां बांधा। अनिकेत राणा को मिस्टर और कशिश को मिस फेयरवेल चुना गया।

प्रधानाचार्य अंजली वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। छात्रों को अपने कठिन परिश्रम से अभिभावक व विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य नीलम शर्मा, अरुण कर्णवाल, सावन कुमार, मनीष कुमार, वर्णिका, नेहा, मेहरप्रीत, सृष्टि, बिंदु, अंशिका, तुषार, देव, वंश, रजत, लक्की, विशाल, मोहित, अनमोल व आर्यन आदि मौजूद रहे।

Comments