विद्युत निगम के छापे में 35 प्रतिष्ठानों में मिली अनियमितता

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विद्युत निगम की टीम ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान 35 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितता पाई गई। वहीं, विद्युत वितरण खंड द्वितीय में भी बिजली रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि  दो टीमों ने खाताखेड़ी, गुच्छा बाजार और माहीपुरा में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कैटेगरी बदलने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 उपभोक्ता अनियमितता की श्रेणी में पाए गए। यानी घरेलू कनेक्शन पर कॉमर्शियल और एक कनेक्शन पर चार-चार प्रतिष्ठानों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। ऐसे में टीम ने श्रेणी बदलने और राजस्व वसूली की कार्यवाही की। इस दौरान एसडीओ रोबिन, अवर अभियंता अनिल, प्रविंद्र आदि शामिल रहे।

विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार पटेल ने एसडीओ अंकित त्यागी व अवर अभियंता मोहम्मद मोविन को साथ लेकर कैलाशपुर, पाली और दाबकी में छापा मारा। इन गांवों में 38 लोग बिजली चोरी करते मिले। यह लोग मीटर में कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post