प्राइमरी स्कूल मकबरा में 115 छात्रों को जर्सियों का वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भारत विकास परिषद मेन शाखा देववृंद द्वारा प्राइमरी स्कूल मकबरा में जर्सी वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अनुज गोयल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक चौधरी सतवीर सिंह कसाना रहे, जिनके संयोजन में स्कूल के सभी 115 छात्रों को जर्सियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार से अध्यक्ष अमित सोनी, सचिव रोहित अग्रवाल, अंशुल वर्मा, राजेश सिंघल, अश्वनी मित्तल, सोहन कुच्छल, सतीश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वजाहत अनवर (कमल देवबंदी) ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय की प्रधानाचार्य उजमा प्रवीन एवं अन्य अध्यापकों ने की।

Post a Comment

Previous Post Next Post