शि.वा.ब्यूरो, आगर। बालाजी साहित्य संस्था भिंड, मध्यप्रदेश ने आगर मालवा के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त संस्कृत व्याख्याता डॉ. दशरथ मसानिया को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22. जनवरी को तुलसीदास सम्मान से सम्मान से अलंकृत किया गया।
उल्लेखनीय है चालीसा सम्राट डॉ. मसानिया ने 120 से अधिक चालीसा लिखकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।
राम भक्ति शाखा में श्री रामायण, श्री राम, मां जानकी,मां शबरी, श्री पवनपुत्र चालीसा लिखकर अयोध्या भेजे हैं।
इस अद्भुत कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है।
Tags
miscellaneous