जैविक कृषि में विशेष योगदान के लिए जनपद के राकेश कुमार लखनऊ में सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद की तहसील जानसठ व ब्लाॅक मोरना के गांव बेहडा सादात निवासी राकेश कुमार को जैविक कृषि में विशेष योगदान के लिए लखनऊ में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित हुनर महोत्सव कार्यक्रम में कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा शाल एंव प्रस्तति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार को इसके अतिरिक्त भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया है। 

बता दें कि राकेश कुमार द्वारा 06 वर्ष पूर्व सीमा रहमान खेडा लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त कर प्राकृतिक कृषि पद्वति अपनाते हुए अपने प्रक्षेत्र पर फसल उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया था। राकेश द्वारा वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापित कर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया। उनके द्वारा वर्तमान में कृषि में जहां जैविक विधि से गन्ना, गेहूं, धान, दलहन, तिलहन, का उत्पादन किया जा रहा है, वही दूसरी और इनके द्वारा गन्ने की फसल के साथ जैविक विधि से सब्जी उत्पादन विशेष रूप से पालक मैथी, बथुवा, मूली, गाजर, शलजम, आदि का उत्पादन किया जा रहा है। इनके द्वारा सरसों में चकुन्दर की सहफसली खेती भी की जा रही है। 

इनके द्वारा खेती के साथ-साथ जैविक विधि से फल उत्पादन विशेष रूप से लीची, आम, अमरूद्व, केला, नींबू, आदि का उत्पादन किया जा रहा है। इनके द्वारा जैविक गन्ने से गुड व शक्कर एवं सिरका का उत्पादन कर विक्रित किया जा रहा है। राकेश द्वारा नवीन मण्डी स्थल इनाम चबुतरे पर रविवार के दिन अपने जैविक उत्पादों की विक्री की जाती है।

Comments