मतदाता दिवस पर दून वैली पब्लिक स्कूल में विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के प्रमुख दून वैली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाज में मतदान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में जन जागरण रैली,  नुक्कड़ नाटिका एवं शपथ ग्रहण आदि का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा के साथ-साथ उप प्रधानाचार्य अंजली आनन्द, ब्रांच हेड तनुज कपिल तथा क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर, नारियल फोड़कर व हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये विद्यार्थियो की रैली को स्कूल से रवाना किया, जो मतदान सम्बन्धित नारों को उद्घोष करती हुई नगर के मुख्य मार्गो  से जन जागरण कर विद्यालय पर समाप्त हुयी। 

प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने मतदान और मतदाता दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए समाज को जाग्रत करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक सुनील सिंघल के नेतृत्व में कक्षा आठ विद्यार्थियों द्वारा एक आकर्षक नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया।  मतदाता जागरुकता पर आधारित इस नुक्कड़ नाटिका ने सभी आम जन को प्रभावित किया। 

ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में दून वैली स्कूल के 600 बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये 300 चित्रों को बनाकर अपने अभूतपूर्व योगदान से प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अपने सम्बोधन में मतदान के लिये मतदाता जागरूकता दिवस की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को समाज में मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post