शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जलभराव की समस्या से परेशान रहमत नगर के बाशिंदों ने डीएम को पत्र भेजकर उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। नगर के भायला फाटक स्थित रहमत नगर कॉलोनीवासी तासीन, इनाम, अखिलेश, शुभम, फूल सिंह, मुरसलीन, दानिश आदि ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व कॉलोनी का पानी रेलवे फाटक के समीप से होकर गुजर रहे नाले में जाता था, लेकिन कुछ प्रोपर्टी डीलरों ने वहां दुकानें बनाकर नाले को बंद कर दिया। जिससे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रही, जिसकी वजह से हर समय गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। उन्होंने जलभराव की उक्त समस्या से कॉलोनीवासियों को निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
डीएम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग