शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। के एल जनता इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समस्त स्टाफ और बच्चों ने शपथ लेकर एवं रैली निकालकर उत्साह पूर्वक मनाया। कालेज के प्रबंधक दीपक राज सिंघल एवं प्रधानाचार्य राजकुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के प्रति हमें स्वत भी जागरूक रहना है एवं समाज को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मतदान करना बहुत आवश्यक है इसी से हमारे शासन की नीव पड़ती है एवं सभी योजनाएं बनती हैं। उन्होंने कहा की बच्चों की वोट तो नहीं है परंतु समाज को जागरूक करने में इनका अहम रोल है।
इस अवसर पर शिव विहार इंडस्ट्रियल एस्टेट रेलवे रोड सुभाष चौक तक रैली निकालकर नारे लगाते हुए बच्चों ने समाज को जागृत किया। इस अवसर पर संजय कुमार धीमान, बलदेव राज शर्मा, नरवदा त्यागी, अनुज कुमार, अमरदीप, प्रियांशु, रोहित, स्वाति सिंघल, सुमन शर्मा, रिया, रविता, अर्चना आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।