शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स तेहरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजयुमो जिलाध्यक्ष हरिओम रावत ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 400 नवयुवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड़िजिटली यू-टयूब के माध्यम से नवयुवकों को संबोधित करते हुए 18 से 25 वर्ष के नवयुवकों को मतदान की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ड़ॉ॰ अभिषेक कुमार गुप्ता ने भी नवयुवकों को उनके वोट का महत्व समझाते हुए बताया कि उनके वोट से भारतवर्ष विकासशील देश से विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकता है। कार्यक्रम में हरिओम रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ नवयुवकों को मतादाता बनने तथा मत का प्रयोग करने की विशेष प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ हरिओम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शान्ति निकेतन कॉलेज की प्राचार्य डॉ॰ मधु पराशर, शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रंजना मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्राशुदत्त द्विवेदी, भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष पराशर, स्कूल एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ तथा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्ड़ेलवाल उपस्थित रहे।