मदन सिंघल, शिलचर। जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के जश्न के अवसर पर, एनसीसी गर्ल्स कैडेट, आशा और जिले के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की एक रैली आयोजित की गई है। रैली को डा . सुमोना नाइडिंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला कॉलेज में एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई है, जो गणमान्य व्यक्ति कुर्सी संभाल रहे थे, डॉ. सुमोना नायडिंग, अतिरिक्त सीएम एवं एचओ (एफडब्ल्यू), कछार, डॉ. संघमित्रा देबनाथ, प्रभारी प्रिंसिपल महिला कॉलेज, सिलचर, डॉ. अजंता दास, प्रोफेसर महिला कॉलेज, डॉ. अरेथदेव कर, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, डॉ. सुब्रत नंदी, डीएलएसी सदस्य और राहुल घोष, डीपीएम, एनएचएम, कछार। सभी गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये तथा अपना बहुमूल्य भाषण भी दिया।
डॉ. अजंता दास द्वारा महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई और तदनुसार विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली 13 (तेरह) लड़कियों को भी सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बप्पा देब, उप डीई एवं एमओ, डीएफडब्ल्यूबी द्वारा दिया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन नरसिंगपुर एमपीएचसी के महामहिम संजीब दास ने किया।
Tags
miscellaneous