मेपल्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

   

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी देवबंद के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर ग्राम जडौदाजट्ट से होते हुए मुख्य मार्गों पर निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया,  जिसका उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
रैली से पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा जोशी ने छात्र-छात्राओं में जोश भरते हुए मतदान की महत्ता के बारे में बताया कि विद्यार्थी किस तरह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मतदान के प्रति सभी को जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं अपितु एक जिम्मेदारी भी है। मतदान कर सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। इस रैली का नेतृत्व उत्कर्ष वत्स ने किया। इस अवसर पर विकास शर्मा, मनोज पुंडीर, गौरव कुमार, गगनदीप सिंह, मानिक तोमर आदि मौजूद रहे।


Comments