साहिबजादा बाबा अजीत सिंह व जुझार सिंह का शहीदी पर्व मनाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी व बाबा जुझार सिंह जी का शहीदी पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। गुरूद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम मेें संगत को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि आनंदपुर साहिब का किला छोड़ने के बाद सरसा नदी पर गुरू जा परिवार बिछड़ गया। दो छोटे साहिबजादों व माता गुजरी जी को गुरू घर का रसोईया गंगू अपने साथ ले गया, जबकि दो बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी (18), बाबा जुझार सिंह जी (14) गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज व 40 सिखों के साथ चमकौर की गढी की ओर चले गए। मुगल सेना व पहाड़ी राजाओं की फौज ने चमकौर की गढी को घेर लिया। पांच-पांच सिंद्यों के जत्थे जाकर मैदाने जंग में जूझने लगे। गुरू जी ने अपने हाथों से अपने दोनों पुत्रों को जंग-ए-मैदान में भेजकर ऐसी मिसाल कायम की जो कही अन्य देखने को नहीं मिलती। दोनों साहिबजादें दुश्मन के सैकड़ों सिपाहियों को मारते हुए शहीद हो गए। 

गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि 26 दिसम्बर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस पर धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे दिखाई जाएगी। 28 दिसम्बर को छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान हजूरी रागी भाई अशोक सिंह, सुशील सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, जितेश बतरा, हर्षप्रीत मनचंदा ने गुरवाणी का गायन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान कुल भूषण छाबड़ा, श्याम लाल भारती, सचिन छाबड़ा, विरेंद्र पाल सिंह उप्पल, अजय मदान, हर्ष भारती, गगनदीप सिंह, अजय निझारा, अमृत सिंह कपूर, विपिन नारंग, युवराज अरोड़ा, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post