परिसर में अतिक्रमण से मां बाला सुंदरी देवी मंदिर साधु और श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। देवीकुंड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में रेहड़ी द्वारा किए गए अतिक्रमण से साधु और श्रद्धालु परेशान हैं। बाबा कर्णनाथ धुना के संचालक बाबा बलदेवनाथ ओघडपीर ने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। बाबा बलदेवनाथ ओघडपीर ने बताया कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु आते है। यहां लोगों ने सड़क के बीच रेहडियां खड़ी कर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी वजह से जहां आवाजाही प्रभावित हो रही है, वही श्रद्धालुओं के वाहन तक अंदर नहीं पहुंच पा रहे हैं। 
बाबा बलदेवनाथ ने नगर पालिका के अधिकारियों से अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो मजबूर होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post