प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अन्नदाता किसानों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से जखवाला गांव में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अन्नदाता किसानों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें शाश्वत यौगिक खेती परियोजना की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान सोनू गहलोत के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पारुल बहन ने राजयोग का संदेश देते हुए किसानों का सम्मान करते हुए कहा कि धरती से सोना उगाने वाले मेहनतकश किसानों का सम्मान किया जाना अत्यंत जरुरी है, क्योंकि ये वह हस्ती हैं जिनकी बदौलत आज भोजन लोगों की थाली में पहुंचता है। उन्होंने विद्यालय की शाश्वत यौगिक खेती परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें समाज को डबल लाभ है। इससे भूमि तथा किसान दोनों का सशक्तिकरण होता है। 

प्रधान सोनू गहलोत ने ब्रह्माकुमारी का आभार जताते हुए कहा कि संस्थान बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और समाज को अच्छा बनाने में विशेष योगदान दे रहा है। इस दौरान बीके पारुल बहन द्वारा ईश्वरी स्मृति का चित्र व कैलेंडर भेंट किए गए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

Comments