केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य रविन्द्र प्रधान ने की अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर लोकवाणी सभाकक्ष में आज रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य सोशल जस्टिस मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली (स्वच्छाकर विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित) ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होने जनपद के समस्त संविदाकारो व जनपद के सक्षम अधिकारियो के साथ सफाई कर्मचारियो, युनियन के अध्यक्ष एमएस एक्ट 2013 के अन्तर्गत जनपद में चयनित स्वच्छाकारो के पुनर्वास रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओ एवं समस्त सफाई कर्मचारियो के शासन द्वारा निर्धारित वेतन भत्ते, आउटसोर्सिग कर्मचारियो का मानदेय, ईपीएफ व ईएसआईसी भुगतान, उपकरण किट, मैडिकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ती के सम्बंध में एवं कर्मचारियो की पदोन्नति के सम्बंध में अधिकारियो से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने ईओ व अधिशासी अधिकारियो को निर्देश दिये नालो की सफाई मशीनो के द्वारा की जाये। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, नगर पालिका, नगर पंचायत ईओ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post