लाखों की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद की थाना मंड़ी पुलिस ने मुजफ्फरनगर के कागज के व्यवसायी सौरभ मित्तल के साथ लेनदेन में अनियमितता बरतने और कागज खरीद का 93 लाख रूपए वापस ना करने के मामले में सर्वेश मित्तल को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना मंड़ी पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की और कागज व्यापारी सौरभ मित्तल की तहरीर पर सहारनपुर निवासी सर्वेश मित्तल, नीरज मित्तल, सपना मित्तल, शिवानी मित्तल, राजीव मित्तल और कागज जैन, अजेश कुमार और अनु शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।  उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी सर्वेश मित्तल पुत्र पूरणचंद मित्तल ने स्वीकार किया है कि उनकी ओर मुजफ्फरनगर के कागज कारोबारी सौरभ मित्तल के रूपए निकलते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post