परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित, बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित रेड क्रॉस भवन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आशा, एएनएम, बीसीपीएम, एमओआईसी समेत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को प्रस्शति पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों से वह बेहद प्रसन्न हैं। परिवार नियोजन में मुजफ्फरनगर ने जो मुकाम हासिल किया है इसकी सफलता का श्रेय जनपद स्तर के नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, आशा व एएनएम को जाता है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में परिवार नियोजन के क्षेत्र में बहुत अधिक परिवर्तन आया है। परिवार नियोजन के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि लोग परिवार नियोजन की सेवाओं और सुविधाओं से जुड़ सकें और ज्यादा से ज्यादा से संख्या में इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा जच्चा बच्चा को लेकर काम करने की जरुरत है इस पर विभाग को बहद ध्यान देना है और इसके लिए काम करना है। हमने पिछले ढाई सालों में बेहतर कार्य करते हुए हर स्वास्थ्य केंद्र पर संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहरों की तरफ रुख ना करना पडे, अपने ही क्षेत्र में उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले।
परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि आज परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि मुजफ्फरनगर में परिवार नियोजन की सेवाएं हर जरुरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है, तथा प्राइवेट अस्पातलों में ना जाकर सरकारी अस्पताल जाए और सेवाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि आशाएं भी अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरुक करने में सहयोग प्रदान करें।
Comments