शिक्षक श्यामा प्रसाद कर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया

मदन सिंघल, शिलचर। आज 'सिलचर कॉलेजिएट स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन' ने स्कूल के पूर्व शिक्षक श्यामा प्रसाद कर के आकस्मिक निधन पर दिमासा भवन सिलचर में एक शोक सभा का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता ने की।  उपाध्यक्ष संजीव रॉय, सचिव तपन दास और कोषाध्यक्ष विश्वजीत पाल जैसे विभिन्न वक्ताओं ने अपने स्कूल और छात्रों के प्रति 'श्यामा सर' के समर्पण पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि 'सर' अंतिम दिन तक विद्यार्थियों के मार्गदर्शक, अभिभावक और मित्र रहे।  अन्य वक्ता प्रियम चौधरी, दीपज्योति रॉय चौधरी, दिव्यज्योति नाथ और अंकित रॉय थे।  उनके भाई सुभाष कर और भतीजी सुष्मिता कर ने सभा के सामने अपना दुख व्यक्त किया और दावा किया कि उनके परिवार ने सबसे मजबूत स्तंभ खो दिया है।  अध्यक्ष डाॅ.  राजीव गुप्ता ने संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में पूरी शक्ति और निष्ठा के साथ शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ खड़े रहने का वादा किया। दिवंगत आत्मा को सम्मान देने के लिए एक मिनट का मौन रखा और परिवार को एक शोक संदेश सौंपा।

Post a Comment

Previous Post Next Post