श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर जी नेचलगढ़ में दिव्यांगों द्वारा भव्य प्रस्तुति की

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। इस दौरान उन्होंने जीवन में होने वाले रोजमर्रा के कार्य को सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उन्होंने यह साबित किया कि यदि समाज एवं समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग मिले तो वह भी अपने को सक्षम बनाकर दिखा सकते हैं। इस दौरान श्रीमती चंदन बाला जैन द्वारा पुरुरवा भील एक त्याग से बना महावीर भगवान नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान देवबन्द जैन समाज व एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा द्वारा जीवन आशा हॉस्पिटल को दान में धनराशि दी गई। 

कार्यक्रम से पूर्व एसडीएम अंकुर वर्मा ने भगवान ऋषभदेव जी व आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति द्वारा एसडीएम को तिलक लगाकर, पटका पहनकर व जैन स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवीन जैन,अनुज जैन, मंयक जैन, शुभम जैन, सतीश जैन, मनोज जैन, पूजा जैन, नितिका जैन, मेघा जैन, जूही जैन समेत समस्त जैन समाज उपस्थित रहा।

बता दें कि 13 नवंबर 2023 से शुरू हुआ श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन वार्षिक स्वर्ण रथयात्रा महा महोत्सव 18 नवंबर 2023 तक चलेगा। इसी क्रम में बीती रात्रि श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर जी नेचलगढ़ में मुरादनगर गंग नहर पर स्थित जीवन आशा हॉस्पिटल के दिव्यांगों द्वारा भव्य प्रस्तुति की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post