विश्व मानव धर्म विकास परिषद ने आक्सा पदाधिकारियों को सम्मानित किया

मदन सिंघल, शिलचर। विश्व मानव धर्म विकास परिषद के प्रबंधन में आयोजित करीमगंज के अंतरराष्ट्रीय काव्य एवं साहित्य सम्मेलन का छात्र संगठन अक्सा के तीन पदाधिकारियों ने स्वागत किया. अक्सा के सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ को मायारानी देवी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा तीन अक्सा अधिकारियों को डॉ. भूपेन हजारिका दर्जा स्मारक प्रदान किया गया है। रूपम नंदी पुरकायस्थ और अक्सर का गायन करेंगी और मधुमिताओं का स्वागत जयश्री नाथ द्वारा किया जाएगा। 

प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रूपम नंदी ने विश्व मानव धर्म विकास परिषद के प्रति आभार जताया और कहा कि कवियों और लेखकों का सम्मेलन में आना बहुत जरूरी है रूपम नंदी पुरकायस्थ ने समाज में मूल्यों और शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ सांस्कृतिक आंदोलन को गति देने के लिए इस तरह के सम्मेलन का आयोजन करने के लिए मानव धर्म विकास परिषद के अध्यक्ष नेहर रंजन देबनाथ को धन्यवाद दिया। अक्सा के सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ ने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्त करना जहां उनके लिए खुशी की बात है, वहीं समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है मालूम हो कि सम्मेलन में अक्सर पदाधिकारियों को सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया है

Comments