रूकनपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधि सेवा प्राधिकरण तथा श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वाधान में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम-रूकनपुर में किया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के बीए एलएलबी, एलएलबी तथा बीकाम एलएलबी के छात्रों द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। इस विधिक जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देष्य ग्राम वासियों तथा स्थानीय निवासियों को उनकी विधिक समस्याओं के बारे में तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

इस विधिक जागरूकता शिविर में विधि विभाग के छात्रों ग्रामीणों को अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी गयी, जैस-न्यायालयों के सामने मामलों को सुलझाने हेतु विधिक सलाह व मुफ्त कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है। कैदियों व विचाराधीन अभियुक्तों को निःशुल्क अधिवक्ता व विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेेगी गरीब व पात्र व्यक्तियों को निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जा सकती है। अपराध से पीडित व्यक्ति या उसके आश्रितों के पुर्नावास के लिए उत्तर प्रदेश पीडित क्षति पूर्ति योजना 2014 के अर्न्तगत क्षति पूर्ति प्रदान की जा रही है। विधिक सेवा समिति के द्वारा वैवाहिक परिवारिक व अन्य विवादों को मध्यस्थता तथा सुलह समझौते के आधार पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पारस्परिक सधभावना के अधीन मामलों को निपटारा किया जा रहा है। 
सरकारी विभागों के द्वारा आमजन मानस की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सहायता की जा रही है। निशुल्क विधिक सहायता के लिए पात्र व्यक्ति है। महिलाएं, बच्चे, अन्धापन, कुष्ठ रोग, बीमारी, कमजोरी, जातीय हिंसा, अत्याचार, प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्ति इस विधिक जागरूकता शिविर में ग्राम वासियों व स्थानीय निवासियों के द्वारा उत्साह का परिचय देते हुए भाग लिया गया। 
बता दें कि विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करता रहता है। इस जागरूकता शिविर में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा ने कहा कि आज का विधिक सहायता शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में जहा व्यक्तियों में जागरूकता कम होती है। उन सब को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नम्बर-15100 के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रवक्ता राममनू प्रताप सिंह तथा डॉ जय कुमार का योगदान रहा।
Comments