तीन दिवसीय फैशन स्प्लैश-23 की तैयारियों के चलते छात्र-छात्राओं ने अपने परिधानों को अन्तिम रूप दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग द्वारा अगामी 24, 25 एवं 26 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले फैशन स्पलेश की तैयारियां जोरों पर है। 24, 25 और 26 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय फैशन स्प्लैश-23 की तैयारियों के चलते आज जहाँ फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा डिज़ाइन किये परिधानों की जांच परख कर उन्हें फैशन इवेंट के लिए अंतिम रूप दिया। तो वही मशहूर फैशन कारियोग्राफर गौरवी राजपूत ने विधार्थियो को प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोरियोग्राफी की बारीकियां सिखाई। उन्होंने विद्यार्थियों को रैंप पर कैट वाक के गुर सिखाने के साथ साथ आत्मविश्वास और व्यक्तिव को निखारने वाली बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डॉ. मनोज धीमान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए लगातार फैशन जगत के नामचीन फैशन कोरियोग्राफर्स गौरवी राजपूत ने अपनी टीम के साथ मॉडल्स विद्यार्थियों को रैंप पर व्यक्तिगत रूप से कैटवॉक करना और युगल रुप से रैप पर चलने का प्रशिक्षण दिया। मॉडल विद्यार्थियों को फैशन स्पलेश से संबंधित प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ मॉडलिंग के अन्य गुर भी सिखाए। 
मनोज धीमान ने बताया कि फैशन स्पलेश कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी, बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल महक चहल, टीवी एक्ट्रेस विंध्या तिवारी, एक्ट्रेस एवं मॉडल राधिका गौतम श्री राम कॉलेज में आ रहे हैं। जिसके लिए इन सभी हस्तियों ने वीडियो जारी कर अपने आने की पुष्टि तो की ही है साथ ही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के संस्थापक चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ को भी कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
डॉ मनोज धीमान ने बताया कि 24 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस विंध्या तिवारी आ रही है तो वही 25 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल महक चहल आयेगी वही 26 नवंबर को मशहूर बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी व टीवी एक्ट्रेस और मॉडल राधिका गौतम शिरकत करेंगी। डा0 धीमान ने बताया कि विद्यार्थियो ने फाईन आटर्स विभाग के अध्यापकों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के सुंदर और आकर्षक परिधानों को तैयार किया है।उन्होंने बताया कि फार्मल मेल और फीमेल वियर, साडी, लहंगा शेरवानी, कश्मीरी वियर, कोट-पेंट, कुर्ता, पजामा, गाऊन, हिजाब, स्कर्ल्ट टॉप, डैनिम वियर, नायरा कट वियर, कोर सैट वियर, स्टाइलिस्ट शर्त आदि विद्यार्थियों ने परिधानो की डिजाइनिंग के लिये विभिन्न प्रकार के परिधानों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि इन परिधानों में सिल्क, कोटन, लिनन, ऊनी, सार्टन, चिकनकारी, डैनिम आदि की सहायता से तकरीबन साढे 550 परिधान विद्यार्थियो द्वारा डिजाईन किये गये है।
कॉलेज के छात्रो को फैशन मॉडलिंग का प्रशिक्षण दे रही कोरियोग्राफर गौरवी राजपूत ने कहा कि राम ग्रुप कॉलेज के ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने जो डिजाइन तैयार किए है वह वास्तव में बेहद ही अलग और रचनात्मक दिख रहे हैं। गौरवी राजपूत ने श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में हो रहे फैशन स्पलेश को लेकर कहा की 24, 25 और 26 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र-छात्राएं बेहद ही उत्सुक दिख रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में के दौरान छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के निदेशक डॉ. मनोज धीमान, विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरान, रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अन्नू, रीना त्यागी, सोनी श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा, मयंक सैनी, अजीत कुमार, शिव शंकर शाहू आदि मौजूद रहे।
Comments