एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज के तत्वाधान में अन्तरमहाविद्यालयों द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेलों व प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ काॅलेज निदेशक डाॅ अरविन्द कुमार, डाॅ0 संदीप मित्तल, डाॅ0 सचिन गोयल, डाॅ0 आलोक गुप्ता व प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ वैशाली ने फीता काटकर किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निदेशक  डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि अन्र्तमहाविद्यालयों में विभिन्न खेलों जैसे कि क्रिकेट प्रतियोगिता, टग ऑफ वाॅर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त दीया मेकिंग कम्पीटीशन, मेंहदी कम्पनीटीशन, अन्ताक्षरी कम्पीटीशन आदि का भी आयोजन हुआ। बेस्ट इनोवेटिव आईडियाज इन रिसर्च एण्ड डेवेलपमेन्ट इन फार्मेसी नामक शीर्षक पर पाॅवर पाॅन्ईट प्रजेन्टेशन कम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया। दीया मेकिंग कम्पीटीशन में बी0 फार्म प्रथम वर्ष की माही चैधरी विजेता रही, मेंहदी कम्पनीटीशन में बीएससी की रिया ने प्रथम स्थान, एमबीए की खुशबु ने द्वितीय स्थान तथा एमएससी की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं एम0बी0ए0 की ही निधि राॅयल व शिखा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया, अन्ताक्षरी कम्पीटीशन में ईशा, इशिका, खुशी, तानिया, अभिनव, की टीम को विजयी घोषित किया गया। बेस्ट इनोवेटिव आईडियाज इन रिसर्च एण्ड डेवेलपमेन्ट इन फार्मेसी नामक शीर्षक पर पाॅवर पाॅन्ईट प्रजेन्टेशन कम्पीटीशन में ईशा चैधरी प्रथम, फातिमा बिन्ते असद द्वितीय तथा अर्पित शर्मा तृतीय स्थान पर विजयी रहें। क्रिकेट प्रतियोगिता में बी0 फार्म द्वितीय वर्ष विजयी रहा। टग ऑफ वाॅर प्रतियोगिता में बी0 फार्मा चतुर्थ वर्ष विजयी रहा।

काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञान विकास के लिए भी आवश्यक है, खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे मानसिक तनाव को कम करने में भी मद्द करता है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र खेल खेलते है तो वे प्रशन्न और स्वस्थ रहेंगे व पढाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। 

कार्यक्रम में डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 विमल कुमार भारती, डाॅ0 पोपिन कुमार, डाॅ0 विभूति, चारू, अनामिका, पारूल, मोनिका बालियान, मोनिका रोहिला, ऋतु, आस्था, रश्मि, बबली तोमर, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, सफक्त जै़दी, अनुराग, पीयूश, महिमा, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ मुख्य रूप् से उपस्थित रहा।

Comments